बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके मौत
आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात को बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के भदुली गांव निवासी 29 वर्षीय राजेश यादव पुत्र राममवल यादव शनिवार को किसी रिश्तेदारी में गया था। रात को लगभग साढ़े नौ बजे वह बाइक पर सवार होकर अपने घर रिश्तेदारी से वापस आ रहा था। रास्ते में रोडवेज के समीप स्थित बवाली मोड़ के पास पहुंचा था। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बस की चपेट में आ गया। बस की चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।

No comments