Breaking Reports

ट्रक व बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक घायल



आजमगढ़ : बरदह बाजार के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक व बाइक में टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार बरदह गांव निवासी 18 वर्षीय विशाल राम पुत्र हीरालाल राम मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे अपने दोस्त 19 वर्षीय राम अवतार राम पुत्र राम भुवाल राम के साथ बरदह बाजार से बेसन खरीदकर बाइक से घर लौट रहा था। वह बरदह चौराहा के समीप पहुंचा ही था कि उसी दौरान आजमगढ़ से जौनपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे विशाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठा अवतार गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर अपना गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेस से स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख जौनपुर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर   शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक कक्षा 9वीं का छात्र था। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसकी एक बहन भी है। पिता मुंबई में रहकर नौकरी करते हैं। मां सुनीता देवी व बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।

No comments