चार दिन पूर्व लापता वृद्धा का शव नहर में मिला
आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मनिकाडीह गांव स्थित नहर से पुलिस ने मंगलवार को एक वृद्धा का शव बरामद किया। वृद्धा चार दिन पूर्व घर से लापता हुई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरैया ग्राम सभा के मानिकाडीह निवासी 70 वर्षीय भानमती देवी पत्नी चंद्रभान सिंह चार दिन पूर्व घर से लापता हो गई थी। परिवार के लोग अपने स्तर से उसकी काफी तलाश किए, पर उसका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार को दिन में लगभग 10 बजे घर से लगभग एक किमी दूर स्थित नहर में चरवाहों ने एक वृद्धा का शव उतराया देख सन्न रह गए। उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर जीयनपुर कोतवाल देवानंद भी पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से उन्होंने शव को नहर से बाहर निकलवाया। शव की पहचान परिजनों ने भानमती देवी के रूप में की। परिजन का कहना है कि मृत भानमती की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। उसका इलाज गोरखपुर के एक अस्पताल में चल रहा था। वृद्धा के एक पुत्र सुरेंद्र सिंह है, जो पत्नी के साथ अपने ससुराल रहता है। परिजनों ने अनुरोध पर पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को दाह संस्कार के लिए उन्हें सिपुर्द कर दिया।

No comments