Breaking Reports

छात्रवृति, शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन



आजमगढ़ : जनपद के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने सोमवार को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं मिलने पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण पिछड़ा विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी छात्रों के साथ बुरा व्यवहार करते है। शिब्ली नेशनल कालेज के छात्र नेता लालजीत यादव ने कहा कि पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति अभी तक नहीं मिली। छात्र-छात्रा अधिकारी के आफिस का चक्कर काट रहे है। उन्होंने सरकार से छात्रवृत्ति दिए जाने की मांग किया। कहा कि अगर इस समस्या को हल नहीं किया गया तो सभी छात्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर आकाश मौर्य, आशुतोष चौहान, राम विनय यादव, ज्ञानेश्वर उपाध्याय, अंशू यादव, ऋषभ यादव, उपेंद्र यादव, राकेश यादव, समीर कश्यप, रंजीत गुप्ता, भानू प्रताप गौड, संदीप शर्मा सहित अनेक छात्र उपस्थित रहे।

No comments