Breaking Reports

चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ कर लाखों का सामान चुराया



आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में रविवार की रात को चोर एक मंदिर का ताला तोड़कर दुर्गा प्रतिमा का जेवर समेत लाखों का सामान चुराकर फरार हो गए।
    रघुनाथपुर गांव स्थित ब्रह्मादेव बाबा स्थल पर कुछ माह पूर्व क्षेत्र के लोगों ने जनसहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण कराने के बाद दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई थी। रविवार की देर शाम को मंदिर के पुजारी आरती व पूजन करने के बाद मंदिर के मुख्य गेट पर ताला बंद कर अपने घर चले गए थे। रात को ही चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर घुसकर दुर्गा प्रतिमा पर पहनाए गए सोने की दो हार, नथियां, मांगटीका, बिंदी, चांदी व पीतल के दो घंटा, आरती की थाली के अलावा दान पेटिका तोड़कर उसमें रखा लगभग 30 हजार रुपये नकदी के अलावा, पूजा के लिए रखा एक टिन घी, तेल भी उठा ले गए। मंदिर के पुजारी ने चोरी हुए सामान की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताया है। सोमवार की सुबह मंदिर में चोरी की जानकारी होने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर लौट गई।

No comments