Breaking Reports

दहेज उत्पीड़न में कार्यवाही न होने से नाराज छात्रों ने गौराबादशाहपुर एसओ का फूंका पुतला



आजमगढ़ : दहेज उत्पीड़न को लेकर जिले के विभिन्न कालेजों के छात्रों ने सोमवार को गौराबादशाहपुर एसओ का पुतला फूंककर विरोध-प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि दहेज पीड़ित सविता राय को यदि न्याय नहीं मिला तो सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
   प्राप्त जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ओरा ग्राम निवासी सविता राय की शादी वर्ष 2007 में गौराबादशाहपुर में हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे। पीड़िता के परिवार वाले आर्थिक तंगी के चलते दहेज नहीं दे सके। दहेज न मिलने से ससुराल वाले उस पर केरोसिन छिड़ककर जला दिए। पीड़िता के परिवार वालों ने इसकी शिकायत गौराबादशाहपुर थाने पर की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस अवसर पर समर प्रताप सिंह, अटल सिंह, विपुल सिंह, अभिषेक, अमन राय, विक्रान्त सिंह व रजनीश पांडेय सहित आदि उपस्थित थे।

No comments