छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
आजमगढ़ : परीक्षा में कम नंबर मिलने से निराश छात्र ने मंगलवार को ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाने के हड़वा पल्थी गांव का निवासी 20 वर्षीय गौतम प्रजापति पुत्र रामगुलाम तरवां थाने के भरथीपुर गांव में स्थित आजाद पॉलीटेक्नीक कॉलेज से पढ़ाई कर रहा था। पहले वर्ष की परीक्षा पास कर दूसरे वर्ष में उसने प्रवेश लिया था। दो दिन पूर्व घोषित हुए परीक्षा परिणाम में गौतम को कम नंबर मिले थे। जिसकी वजह से वह परेशान था। गौतम की दादी की मौत हो गई थी। दादी की तेरहवीं करने के लिए वह छुट्टी लेकर घर गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मंगलवार की सुबह गौतम कॉलेज जाने के लिए घर से निकला और रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। यहां स्टेशन के पास ट्रैक के किनारे खड़ा था। जैसे ही दोपहर को गोदान एक्सप्रेस ट्रेन आई की उसके सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी आजमगढ़ की पुलिस पहुंची। तलाशी के दौरान गौतम की जेब से उसकी मोबाइल और कालेज का पहचान पत्र मिला। जिसके आधार पर उसकी पहचान हुई। जीआरपी पुलिस ने गौतम प्रजापति की पहचान कर घर वालों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक चार भाई और तीन बहनों में छोटा था।

No comments