छात्रों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका
आजमगढ़: मंगलवार को प्रयागराज में सपा समर्थक छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर जनपद के डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।
मंगलवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे कि लखनऊ प्रशासन द्वारा उन्हें रोक दिया गया था। जिसको लेकर प्रयागराज समेत प्रदेश भर में सपा समर्थक छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रयागराज में पर उन्हें नियंत्रित करने को पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। बुधवार को विरोध करते हुए सपा समर्थक छात्रों ने कहा कि साथी छात्रों पर हमला होना बहुत ही शर्मनाक है। यह सरकार भ्रष्ट और झूठी सरकार है। इस दौरान छात्रों ने डीएवी कॉलेज में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष वरुण यादव के नेतृत्व में सीएम का पुतला फूंका। छात्रों ने कहा कि हम जनपद के समस्त छात्र व कार्यकर्ता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सभी छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ हैं। हम कड़ी निंदा करते हुए इस सरकार को अगाह करते हैं कि अगर यदि छात्रों पर अत्याचार बंद नहीं हुआ तो वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर वरुण यादव, कृष्णकांत यादव, अजय यादव, गोविंद प्रजापति, अरविंद यादव, अमर यादव, अजीत यादव, जेपी यादव, राकेश कुमार, आदर्श पांडे, ऋतुराज सिंह, पंकज कुमार, संजय यादव, अभिषेक, विशाल दुबे आदि बड़ी संख्या में छात्र संघ उपस्थित रहे।

No comments