Breaking Reports

अन्तर्जनपदीय लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार



आजमगढ़ : शनिवार को थाना देवगाँव प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा मय हमराह के थाना क्षेत्र में मामूर थे कि प्रभारी एस.टी.एफ. फील्ड इकाई, वाराणसी पुनीत परिहार मय टीम व प्रभारी स्वाट राजेश उपाध्याय मय टीम आये। मुखबिर के सुचना प्राप्त हुआ था कि आजमगढ़ एवं इसके आस-पास के जिलों में लूट करने वाले गैंग के सदस्य विनोद राजभर पुत्र रामेश्वर राजभर, रवि प्रजापति पुत्र रामसनेही प्रजापति, निवासी-असौसा, थाना-मेहनगर, मों0 आलम पुत्र कलाम, निवासी-कोटा बुजुर्ग, थाना-देवगांव ये तीनों स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम चेवार के बुढ़वा बाबा स्थान के पास अपने किसी साथी के आने का इन्तजार कर रहें हैं। किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने के फिराक में हैं। शीघ्रता किया जाये तो आरोपियों की गिरफ्तार किया जा सकता हैं। मुखबिर की सुचना पर विश्वास करके थाना देवगाँव व एस.टी.एफ. की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँचकर उक्त तीनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 02 अदद तमन्चा 315 बोर, 04 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर, 7700/- रूपये नगद व 03 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ।


     पुलिस से पुछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह हैं, गिरोह का सरगना धर्मेंन्द्र पासी, निवासी-कोलवा, थाना-रौनापार, जनपद-आजमगढ़ है, जो वर्तमान में जिला कारागार आजमगढ़ में निरूद्ध तथा इसके विरूद्ध करीब डेढ़ दर्जन गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इस गैंग में धर्मेंद्र पासी के अलावा राजन यादव, निवासी-पचिका, मनीष पाठक, निवासी-दरियापुर, थाना-बरदह, जनपद-आजमगढ़, कामू यादव नाम/पता अज्ञात एवं अजय यादव, नाम/पता अज्ञात तथा अन्य कई अपराधी भी शामिल हैं। इनके गिरोह द्वारा आजमगढ़ एवं इसके आस-पास के जनपदों में लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया जाता है।
    गिरफ्तार अभियुक्तों ने यह भी बताया गया कि इनके द्वारा दिनांक-13.12.2018 को ग्राम असौसा अन्तर्गत माइक्रो कंपनी के एजेण्ट से 38000/-रूपये की लूट की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना-मेहनगर में मु0अ0सं0-165/18 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था। दिनांक-09.02.2019 को थाना-मेहनगर क्षेत्रान्तर्गत शम्भूनगर में एक जन सेवा केन्द्र से 1,25,000/-रूपये (एक लाख पच्चीस हजार रूपये) लूट लिया गया। दिनांक-11.02.2019 को पल्हना बाजार में प्रसाद बनिया के दुकान में घुसकर 25 हजार रूपये, 02 सोने की अंगूठी एवं 01 सोने की चैन  व 040 अदद मोबइल की लूट लिये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना-देवगाँव पर मु0अ0सं0-27/19 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया। इनके द्वारा दिनांक-16.02.2019 को नदांव, थाना-सरायमीर में एक अण्डे के थोक विक्रेता की दुकान से 36.500/-रूपये लूट लिये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना-सरायमीर पर मु0अ0सं0-27/19 धारा 356 भादवि पंजीकृत किया गया । दिनांक-20.05.2015 को ग्राम गौरी के पास असफाक अहमद से 22000/- रूपये लूट की घटना किये जाने के सम्बन्ध में थाना-गम्भीरपुर में मु0अ0सं0-102/15 धारा 392/411 भादवि पंजीकृत हैं । इस लूट की घटना मे दिनांक-19.08.2015 को अभियुक्त मों0 आलम पुत्र कलाम, निवासी-कोटा बुजुर्ग, थाना-देवगांव को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया था ।
     यह भी बताया गया कि इनके एवं इनके गैंग के द्वारा जनपद मेरठ के डिफेन्स कालोनी स्थित एक सर्राफा व्यवसायी के यहां बड़ी लूट करने की योजना बनायी गयी थी, परन्तु इनकी गिरफ्तारी हो जाने के कारण विफल हो गयी।
    अरोपी विनोद राजभर पुत्र रामेश्वर राजभर, निवासी-असौसा, थाना-मेहनगर व  मों0 आलम पुत्र कलाम, निवासी-कोटा बुजुर्ग, थाना-देवगांव पर 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में देवगाँव प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा मय हमराह, प्रभारी एस.टी.एफ. फील्ड इकाई, वाराणसी पुनीत परिहार मय टीम, प्रभारी स्वाट राजेश उपाध्याय मय स्वाट टीम थे।

No comments