बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली, मौत
आजमगढ़ : महाराजगंज थाना क्षेत्र में किराना व्यवसायी गुड्डू चौहान पुत्र बलिहारी चौहान को बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजगंज थाना क्षेत्र के परशुरामपुर बाजार में बाइक सवार तीन बदमाश दुकान पर पहुंच कर पत्तल, गिलास खरीदने के लिए किराना व्यवसायी को बुलाया। व्यवसायी के बाहर आते ही बदमाशों ने उन पर फायर कर दिया। गोली लगते ही वह गिर पड़ा। बाजार में भगदड़ मच गई। बदमाश गोली मारकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 100 नंबर पुलिस ने घायलावस्था में व्यवसायी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज भेजा। यहा से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही व्यवसायी की मौत हो गई।
No comments