Breaking Reports

प्रेमिका से कहासुनी को लेकर प्रेमी ने लगाई फांसी



आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र के ऊंची गोदाम के पास गुरुवार देर रात युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई।
   प्राप्त जानकारी के अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र के घटिया गांव निवासी 18 वर्षीय पप्पू चौहान पुत्र अवधराज चौहान की मौसी का घर ऊंची गोदाम स्थित है। वह तीन दिन पूर्व अपने मौसी के घर आया था। परिजन व रिश्तेदारों ने बताया कि पप्पू की शादी की तिथि 16 मई को रखी गयी थी। एक युवती के साथ दो साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार की रात को वह मोबाइल से फोन कर अपने प्रेमिका से बात की। किसी बात को लेकर प्रेमिका से कहासुनी हो गई। इसके बाद  वह नाराज होकर सहिगड़ा गांव के सिवान में रात को गया और पीपल के पेड़ की डाल में मफलर के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने पेड़ से लटकता हुआ शव देखा तो आवाक रह गए। सूचना मिलने पर रानी की सराय थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह मौके पर पहुंच गए। छानबीन के दौरान युवक का शव जहां लटक रहा था उसी के नीचे उसकी मोबाइल व एक महिला की फोटो फाड़ कर फेंकी मिली जिसकी गोंद में एक बच्चा भी था। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। वह और उसके पिता मजदूरी करते हैं।

No comments