युवक ने सल्फास खाकर की आत्महत्या
आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र के गांव में एक युवक ने पत्नी से कहासुनी से क्षुब्ध होकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अतरौलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी 40 वर्षीय बालचंद पुत्र छट्ठू कोई काम-धंधा नहीं करता था। उसके चार पुत्र व दो पुत्रियां हैं। घर की स्थिति भी ठीक नहीं है। आर्थिक तंगी के चलते अक्सर पत्नी से उसकी कहासुनी होती थी। परिजन का कहना है कि कमाने की बात को लेकर गुरुवार की रात को उसका पत्नी के साथ झगड़ा हुआ। इस झगड़े व कहासुनी से क्षुब्ध होकर उसने घर में रखा सल्फास खा लिया। जब हालत बिगड़ने लगी तो उसने सल्फास खाने की बात अपने चाचा को बताई। परिवार के लोग उसे आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराए। इलाज के दौरान गुरुवार की रात लगभग एक बजे उसकी मौत हो गई।

No comments