अधेड़ को पीट-पीट कर किया घायल, मौत
आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र के करमैनी गांव में तीन दिन पूर्व अधेड़ को मारपीट कर घायल कर दिया। अधेड़ की इलाज के दौरान रविवार की भोर में मौत हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने चक्काजाम करने का प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर हटा दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिलरियागंज थाने के करमैनी गांव निवासी 50 वर्षीय मलाहू पुत्र मोहरिल उर्फ मुंशी मजदूरी करता था। वह कुछ दिन पूर्व गांव निवासी जुल्फेकार से सूद पर 500 रुपये उधार लिए थे। उधार लिए रुपये वह समय से नहीं दे पाए थे। शुक्रवार की शाम लगभग छह बजे जुल्फेकार अपने भाइयों अबुल बकर व औरंगजेब के साथ मलहू से पांच सौ रुपये कर्ज मांगने के लिए उसके दरवाजे पर पहुंचा। पैसा ने देने पर विवाद हो गया और लातू-घूसों से सूदखोरों ने मार कर मलहू को अधमरा कर दिया और फरार हो गए। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान रविवार की भोर में लगभग दो बजे उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर बिलरियागंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने मृत अधेड़ के पुत्र इंसाफ अली की तहरीर पर करमैनी गांव के बंजारा बस्ती निवासी जुल्फेकार, औरंगजेब , अबुल बकर पुत्रगण शमीम के खिलाफ अनिच्छित हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद आरोपियों की तलाश जारी है।
एसपी ग्रामीण ने कहा कि तीनों आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

No comments