समाजसेविका ने साढ़े नौ टन का ट्रक अपने सीने से खींचा
आजमगढ़ : 'मिशन फार मोदी अगेन इन 2019' को लेकर रविवार को तमिलनाडू के एक सामाजिक संगठन की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी का आगमन जनपद में हुआ। जिनका धेय यह था की नरेंद्र मोदी जी को 2019 में दुबारा प्रधानमंत्री बनाना। विजय लक्ष्मी ने कुल 15,525 किमी0 की यात्रा बुलेट द्वारा संपन्न करेंगी।
भाजपा आईटी विभाग के जिला प्रमुख कुशल सिंह गौतम के नेतृत्व में युवाओ ने विजय लक्ष्मी का जोरदार स्वागत किया। स्वागत के बाद सिविल लाइन्स स्थित डाक बंगले से युवाओं ने विजय लक्ष्मी को शहर भ्रमण करवाया।
कार्यक्रम के संयोजक राकेश सिंह ने बताया कि विजय लक्ष्मी जी कई प्रदेशों से होते हुए बनारस से आज आजमगढ़ आयी है, जिनका किसी राजनैतिक दल से कोई नाता नही है। वह अपने तन मन से मोदी जी को दुबारा प्रधानमंत्री के रूप मे देखना चाहती है इसलिए इतना परिश्रम कर रही है। अपनी कला का प्रदर्शन करने के बाद वो अम्बेडकर नगर के लिये प्रस्थान करेंगी।
विजय लक्ष्मी ने कहा की अगर देश को मजबूत होना है तो दुबारा मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।
विजय लक्ष्मी ने साढ़े नौ टन का ट्रक अपने सीने पर रस्सी बांध कर लगभग 50 मीटर तक खीचा। इस कारनामे के बारे में जब उनसे पुछा गया तो विजय लक्ष्मी ने बताया कि ऐसा कार्य वो महिला सशक्तिकरण के लिये करती है। उन्होंने कहा कि एक महिला अगर अपने आप को मजबूत बना ले तो वो कितना भी बड़ा व मुश्किल काम हो आसानी से कर सकती है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रशांत सिंह, विनीत सिंह गौतम, आदर्श श्रीवास्तव, अंवेष यादव, करूण राय, अभिलोक राय, आदित्य सिंह कोल्हुखोर, निहाल साहू, प्रदूत सिंह, अर्पित राय, देवांश श्रीवास्तव, अभिषेक यादव, देवांश सिंह, अमन सिंह, धनंजय सिंह, निखिल शर्मा, यश्दीप यादव, शिव सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।।
No comments