अज्ञात कारणों से गुमटी में लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख
आजमगढ़ रिपोर्ट
आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोसाईगंज बाजार में रविवार की रात में पान की गुमटी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से गुमटी सहित हजारों का सामान जल कर राख हो गया।
देवगांव कोतवाली के सोठौली गोपालपुर निवासी मुकेश उर्फ लालू प्रजापति पुत्र श्याम कन्हैया की गोसाईगंज में गुमटी में पान की दुकान थी। रविवार की देर रात दुकान बंद कर वह अपने घर चला गया था। रात लगभग ढाई बजे गुमटी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। गुमटी व उसमें रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। पीड़ित ने देवगांव कोतवाली में तहरीर दी है।
No comments