अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त
![]() |
प्रतीकात्मक चित्र |
आजमगढ़ रिपोर्ट
आजमगढ़ : फूलपुर क्षेत्र के मुहचुरा गांव में डा. भीमराव की प्रतिमा को स्थापित है। सोमवार की रात को किसी शरारती तत्व ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की नजर जब क्षतिग्रस्त प्रतिमा पर पड़ी तो वे आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीण अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी आ गयी। पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह से शांत करा दिया। क्षतिग्रस्त प्रतिमा का पुलिस ने मरम्मत करा दिया।
No comments