Breaking Reports

वोट देने के दौरान मारपीट करने पर 20 पर मुकदमा दर्ज



आजमगढ़ रिपोर्ट 
आजमगढ़ : तरवां थाना क्षेत्र के भंवरपुर गांव में रविवार को मतदान के दौरान दो पक्षों के बीच  मारपीट हो गई। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को दूसरे पक्ष के भी 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। 10 के खिलाफ नामजद और 10 अज्ञात पर जानलेवा हमले के आरोप में 307 का मुकदमा दर्ज किया है। 
   तरवां थाना क्षेत्र के नुरपुर ऊर्फ भंवरपुर गांव में मतदान केंद्र पर 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान एक-दूसरे पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई। दोनों पक्ष से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लाठी-डंडे से हमले में एक पक्ष का हिल्लनराम पुत्र मंगल राम के बेहोश हो जाने पर पुलिस ने रविवार की देर शाम को मिलींद सिंह पुत्र चंद्रशेखर सिंह सहित 12 युवकों के खिलाफ धारा 308 का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही एससी/एसटी का भी केस दर्ज किया था।
इस बीच दूसरे पक्ष के घायल अतीश सिंह पुत्र प्रसिद्धि नारायण सिंह ने सोमवार को पुलिस को दी गई तहरीर में वोट डालने की बात को लेकर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर करने और मुठिया से सिर पर मार कर घायल कर देने का दूसरे पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने सोमवार को गांव के बृजेश कुमार पुत्र हिल्लन राम, रामाआसरे पुत्र स्व.सुमेर, कैलाश पुत्र रम्मन राम, चंद्रप्रकाश पुत्र श्यामलाल, जगत पुत्र श्यामलाल, शोभनाथ पुत्र श्रीपति, हिल्लन राम पुत्र स्व.मंगल, नवनीत पुत्र शिवचंद, गोविंद पुत्र अमरनाथ और रामकृत पुत्र सुलचंद तथा 10 अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।


No comments