Breaking Reports

युवक ने आग लगाकर की आत्महत्या



आजमगढ़ रिपोर्ट 
आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने सोमवार की रात को संदिग्ध परिस्थिति में आग लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
   सिधारी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी 35 वर्षीय राकेश यादव पुत्र बृजभान यादव सिधारी थाना का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था। उसका हिस्ट्रीशीट नंबर 92 ए है। पास-पड़ोस के लोगों का कहना है कि वह सोमवार की रात को लगभग नौ बजे शराब के नशे में धुत होकर अपने घर आया। घर पर आते ही पत्नी से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। क्षुब्ध होकर उसने शरीर पर आग लगा लिया। गंभीर रूप से झुलसे हालत में उसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की भोर में उसकी मौत हो गयी। सिधारी थाना के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उक्त अपराधी के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, लूट, गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट, शस्त्र अधिनियम समेत लगभग आठ मुकदमे दर्ज थे। वर्ष 2012 में उसने धमकी देकर रंगदारी की मांग की थी।


No comments