Breaking Reports

शार्ट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान



आजमगढ़ रिपोर्ट 
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी बाजार में सोमवार की रात को फर्नीचर की दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे दुकान में रखा सभी फर्नीचर आदि सामान जलकर खाक हो गया। 
   जमुड़ी गांव निवासी अबु सहमा पुत्र अब्दुल हसीब की इसी बाजार में फर्नीचर की दुकान है। उसके दुकान के ऊपर से 11 हजार वोल्ट के बिजली का तार काफी नीचे से गया हुआ है। लोगों का कहना है कि सोमवार की रात लगभग ग्यारह बजे दुकान के ऊपर से होकर गए उक्त बिजली का तार अचानक टूट कर नीचे गिर गया। बिजली के शार्ट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में आग लग गयी। धीरे धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बाजार से होकर जा रहे राहगीरों की नजर जब दुकान में लगी आग पर पड़ी तो उन्होंने दुकान मालिक के साथ ही पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने विद्युत उपकेंद्र पर फोन कर बिजली की आपूर्ति बंद करवाया। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह से आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में दुकान में रखा बेड, सोफासेट, फ्रिज, कूलर, अलमारी, पंखा, कुर्सी समेत अन्य सभी सामान जलकर खाक हो गया। इस अगलगी की घटना में 15 लाख की क्षति होना बताया जा रहा है।


1 comment: