बहन से हुए झगड़े के बाद लगाई फाँसी
आजमगढ़ रिपोर्ट
आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र में एक युवती ने बहन से हुए झगड़े से क्षुब्ध होकर दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की शाम को पेड़ से लटका शव देख चरवाहों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर में ले लिया है।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के विजईपुर गांव निवासी 18 वर्षीय नीतू पुत्री साधू का किसी बात को लेकर गुरुवार की दोपहर को अपनी बहन से झगड़ा हुआ। इस झगड़े से झुब्ध होकर वह शाम को घर से बाहर निकलकर गांव के सिवान में स्थित नीम के पेड़ की डाल में दुपट्टा के सहारे उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम को चरवाहों ने फंदे से लटकता हुआ शव देखा तो वे सन्न रह गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवती चार बहनों में सबसे बड़ी थी।


No comments