Breaking Reports

वोटिंग को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल



आजमगढ़ रिपोर्ट
आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में मंगलवार की रात को लेकर ठाकुर व अनुसूचित बस्ती के लोगों के बीच चुनाव में वोटिंग की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर बिलरियागंज के साथ ही अन्य थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। बुधवार को इस घटना के संबंध में गद्दोपुर गांव निवासी विशाल सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह ने दूसरे पक्ष के अमित पुत्र शिवचंद समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं दूसरे पक्ष के शिवचंद पुत्र मनोहर ने आशीष उर्फ करिया सिंह पुत्र अशोक सिंह समेत ग्यारह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने एक पक्ष के तीन लोगों का शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। इस घटना को लेकर गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गयी है।


No comments