Breaking Reports

पिता के हमले से मासूम की मौत




आजमगढ़ रिपोर्ट
आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की रात को शराब के नशे में धुत एक युवक का अपने परिजन से विवाद हो गया। विवाद के दौरान उक्त युवक की मासूम बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वहीं मृत बच्ची की बुआ घायल हो गयी। पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
  कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अलहनी गांव निवासी नरायन निषाद ने अपनी बहन प्रेमशीला की शादी अहरौला निवासी एक युवक के साथ तय की थी। पुलिस का कहना है कि उक्त युवक शादीशुदा था। उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था। इस बात की जानकारी युवती की मां को हुई तो उसने अपने पुत्र नरायन से यह शादी करने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर परिजन से नरायन का विवाद चल रहा था। बुधवार की रात को नरायन ने घर पर दावत दिया था। दावत खाने के लिए कुछ युवक उसके घर आए थे। दावत के दौरान उन्होंने मिलकर शराब का सेवन किया। शराब के नशे में ही नरायन का पत्नी से कहासुनी हो गयी। नरायन की मां मालती का कहना है कि कहासुनी के दौरान गोद से उसकी छह माह की पुत्री नीचे जमीन पर गिर पड़ी। दीवार से सिर टकरा जाने से बच्ची की मौत हो गयी। 
  वहीं पास पड़ोस के लोगों का कहना है कि शराब के नशे में धुत नरायन अपनी पत्नी को मारने लगा तो उसकी बहन उक्त बच्ची को गोद में लेकर भागने लगी। इस पर नरायन ने अपनी बहन को दौड़ा लिया और कड़िया से प्रहार कर दिया। जिससे बच्ची की मौत हो गयी और उसकी बहन प्रेमशीला घायल हो गयी। बच्ची की मौत की खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


No comments