Breaking Reports

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत



आजमगढ़ रिपोर्ट
आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के पैकौली गांव में बुधवार की रात को ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
  मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुड़ी निवासी 21 वर्षीय पूर्णमासी गोंड पुत्र कैलाश गोंड की मुहब्बतपुर बाजार में भोजनालय है। वह भोजनालय चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार की रात को लगभग आठ बजे वह अपने होटल से शौच के लिए खेत जा रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि पैकौली गांव स्थित रेलवे लाइन को वह पार कर रहा था। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो वे मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले लिया और छानबीन करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृत युवक अविवाहित था। वह चार भाईयों में तीसरे नम्बर था। युवक की मौत से परिवार में चीख पुकार से कोहराम मचा हुआ है।


No comments