Breaking Reports

कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पीया, प्रेमी-प्रेमिका की मौत



आजमगढ़ रिपोर्ट
आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र में एक प्रेमी-युगल ने जहर खा लिया। इस दौरान दोनों की ही मौत हो गई। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
   मिली जानकारी के मुताबिक अहरौला थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी 28 वर्षीय गणेश अग्रहरी और 17 वर्षीय निशु अग्रहरी दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। निशु के घर के सामने गणेश अग्रहरी की हार्डवेयर की दुकान है। दुकान के बगल में बने एक स्टोर में दोनों ने बुधवार की शाम करीब 8 बजे कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पी लिया था। इस दौरान प्रेमिका निशु की करीब 9 बजे मौत हो गई। जब इसकी जानकारी मिली तो परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने प्रेमी गणेश को जौनपुर जिले के शाहगंज स्थित एक निजी अस्पाताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान प्रेमी की भी मौत हो गई। पुलिस अभी मामले की जांच में जुट गई है।


No comments