Breaking Reports

मऊ में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, देवबंद से आया था



मऊ : जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के दोस्तपुरा मुहल्ला में सहारनपुर के देवबंद से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसकी खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने मोहल्ले को एक किलोमीटर तक सील कर सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है।
कोरोना पॉजिटिव मरीज को आजमगढ़ जिले के चक्रपानपुर स्थित पीजीआई में आइसोलेट किया जाएगा। पीड़ित के परिवार को क्वारंटीन करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। मोहल्ले की बैरिकेडिंग कर पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात कर दिया गया है। मोहल्ले में लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
 देवबंद से आने की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसका सैम्पल जांच के लिए बीएचयू भेजा था। रविवार को उसकी जांच रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन को उसके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। जिसके बाद जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, एसपी अनुराग आर्य, सीएमओ डॉ. सतीश चन्द्र सिंह सहित आला अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मुहल्ले में पहुंच गई।
तत्काल प्रभाव से मोहल्ले को सील कर दिया गया है।

No comments