पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो को गिरफ्तार किया
आजमगढ़ : शुक्रवार को दीदारगंज थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह अपने साथियों के साथ लॉकडाउन का अनुपालन कराने हेतु कुशलगाँव बाजार मे मौजूद थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दुबावां के निक्कू व राममिलन पुत्रगण स्व0 रमेश गौतम छिपकर अवैध शराब बेचने का धन्धा कर रहे है। उक्त सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अपने साथियों के साथ व उ0नि0 अखिलेश चन्द्र पाण्डेय अपने साथियों के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुँच गये। पुलिस ने एक मड़ई में दबिश दिया जिसमे दो लोग बैठे मिले जिनके पास में ही कागज के गत्ते में शराब की शीशियां रखी थी। पूछने पर दोनों व्यक्तियों ने यह शराब अपना बताया। दोनों व्यक्ति सगे भाई हैं। एक का नाम नाम निक्कू उम्र 32 वर्ष तथा दूसरे का नाम राममिलन उम्र 40 वर्ष पुत्रगण स्व0 रमेश गौतम निवासी दुबावां थाना दीदारगंज है। मौके पर गत्ते मे कुल 48 शराब की शीशियां रखी है। जिन पर अंग्रेजी मे BOMBAY SPECIAL WHISKY 180 ML लिखा है। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि पहले देशी तमंचा बनाने व बिगड़े तमंचो को ठीक करने का काम करते थे लॉकडाउन के कारण वह काम बंद हो गया है इसलिए शराब बेचने का काम कर रहे है। कुछ बने व अधबने तमंचे व तमंचा बनाने का उपकरण अपने पास होना बताया। दोनों ने मड़ई की पूर्वी तरफ कोने मे रखी प्लास्टिक की बोरी में से निकालकर बने व अर्धबने तमंचे व उपकरण पुलिस को दिखाये। पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
No comments