डीएम ने लेखपालों को दिये निर्देश, 1 एकड़ से कम जमीन वाले मजदूरों की सूची उपलब्ध करायें
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लाकडाउन की अवधि में जरूरतमंदों को सहायता दिये जाने हेतु आज तहसील सभागार लालगंज में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने लेखपालों के साथ बैठक की। लेखपालों को निर्देश दिये कि ऐसे जरूरतमंद व्यक्ति जिनके पास आधार कार्ड, बैंक खाता व राशन कार्ड नही है, उनका आधार कार्ड, बैंक खाता एवं राशन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें एवं उनको तबतक खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करायें, जबतक तहसील स्तर से खाद्यान्न न मिलने लगे। लेखपालों को निर्देश दिये गए कि दिहाड़ी मजदूर, भूमिहीन मजदूर, मनरेगा जाबकार्ड धारक, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक, भूमिहीन शिल्पकार व ऐसे व्यक्ति जिनके पास एक एकड़ से कम जमीन है एवं पेंशन के लाभार्थियों की सूची बनाना सुनिश्चित करें। बनाये गये सूची के अनुसार जरूरतमंद व्यक्तियों को खाद्यान्न वितरण करायें, तथा साथ ही आधार कार्ड, बैंक खाता, राशन कार्ड बनाया जायेगा।
No comments