Breaking Reports

डीएम ने कानूनगो व लेखपालों के साथ की बैठक, बाहर से आये लोगों की सूची बनाकर कोरेन्टाइन करें



आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा मौलाना आजाद इंटर कॉलेज अंजान शहीद सगड़ी में प्रथम पाली में वि0ख0 हरैया/अजमतगढ़ व द्वितीय पाली में वि0ख0 महाराजगंज/बिलरियागंज के कानूनगो व लेखपालों को डिजास्टर प्लान के बारे में प्रशिक्षित किया गया। आपदा में समस्याओं को मैनेज करना एक कला है, इस समय जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका मे आने की जरूरत है। प्रत्येक SDM को इंसीडेन्ट कमाण्डर संबंधित तहसीलों में बनाया गया है। आपदा के समय इंसीडेन्ट कमाण्डर के नेतृत्व में सभी विभाग कार्य करते हैं। ग्राम स्तर पर लेखपाल आपदा सचिव होते हैं तथा जरूरतमंद लोगों की सहायता करना आप लोगों की जिम्मेदारी है। 
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त कानूनगो/लेखपालों को निर्देश दिये कि जो लोग जनपद में विदेश या बाहर से आ रहे हैं उनकी सूची बनाना सुनिश्चित करें एवं उनको कोरेन्टाइन करायें। यदि कोई व्यक्ति ग्रामों में बिना सूचना के बाहर से आया हो, तो इसकी सूचना SDM को उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कानूनगो/लेखपालों को साबुन व मास्क भी वितरित किया गया।

No comments