गोवध के फरार 8 आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ : जीयनपुर पुलिस ने मंगलवार की रात्रि को गोवध के 8 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जीयनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक व उ0नि0 उमेश कुमार द्वारा वाँछित अभियुक्त युसुफ पुत्र मो0 ईशा, इस्तेखार अहमद पुत्र अब्दुल जब्बार, राशीद खान पुत्र रईश खान, जिशान अहमद पुत्र इश्तेखार अहमद, अतहर पुत्र मो0 युसुफ, असगर पुत्र मो0 युसुफ, अजमल पुत्र मो0 युसुफ, असहद पुत्र मो0 युसुफ निवासीगण अतरकक्षा थाना जीयनपुर को ग्राम अतरकक्षा से मंगलवार को रात्रि 09.30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध स्थानीय थाने पर गोवध से सम्बन्धित शिकायत पंजीकृत है।
No comments