अवैध तमंचा व गोमांस के साथ दो गिरफ्तार
आजमगढ़ : दीदारगंज थाना थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह अपने साथियों के साथ दीदारगंज चौराहे पर मौजूद थे तभी मुखबिर से सूचना दिया कि अरन्द की ओर से 02 मोटर साइकिलों पर 03 व्यक्ति अवैध गौमांस सहित आ रहे है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उ0नि0 हरेन्द्र सिंह व उ0नि0 जावेद अख्तर को तत्काल उपलब्ध पुलिस बल सहित अरन्द अरनौला रोड पर पहुँचने का निर्देश दिया। अरनौला की ओर से एक मोटर साइकिल पर बैठे दो व्यक्ति जिनके बीच मे जूट के बोरे मे कुछ भरा हुआ तथा उनके पीछे कुछ दूरी पर दूसरी मोटर साइकिल को चलाता हुआ एक व्यक्ति आया। तभी पुलिस वालों को देखकर अगली मोटर साइकिल को चला रहे व्यक्ति ने तेज आवाज मे कहा कि पुलिस वाले है पकड़ने के लिए खड़े है सालों को जान से मार दो और गाड़ी मोड़ने लगा तथा उक्त मोटर साइकिल से पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस वालों को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने स्वयं को बचाकर घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करके दोनों व्यक्तियों को पुलिया से करीब 25 कदम पश्चिम में सड़क पर ही समय करीब 03:55 बजे पकड़ लिया। इसी बीच दूसरी मोटर साइकिल चला रहा व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल मोड़कर वापस भागा जिसका पीछा उ0नि0 जावेद अख्तर, का0 बृजेश यादव व का0 अमित कुमार ने किया जो खड़ी फसलों व झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गया व पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम मो0 अरशद पुत्र अब्दुल्ला निवासी जगदीशपुर थाना फूलपुर बताया। जिसकी तलाशी से 01 मोटर साइकिल UP50 AQ 5602 हीरो एचएफ डिलक्स व रंग लाल काली बरामद हुई व दूसरे ने अपना नाम मो0 अहमद पुत्र अबूलैस निवासी जगदीशपुर थाना फूलपुर बताया जिसकी तलाशी से दाहिने हाथ मे लिया हुआ एक तमंचा देशी .315 बोर व एक खोखा कारतूस .315 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। बोरे को खुलवाकर देखा गया तो कटा हुआ अवैध मांस भरा था। जिसे दोनों अभियुक्तों ने गौमांस होना तथा ग्राम अरन्द से लाना बताया। भागे हुए व्यक्ति का नाम अबरार अहमद पुत्र अली अहमद निवासी मुड़ियार थाना फूलपुर बताया। पशु चिकित्सक ने मौके पर बरामद मांस को देखकर प्रथम दृष्टया गौमांस होना बताया। बरामद गौमांस को देखकर मौके पर मौजूद हिन्दू संगठन व आस पास के गाँव के जनता के व्यक्तियों में काफी आक्रोश उत्पन्न हो गया जिनके द्वारा शोर शराबा करके आस पास के ग्रामों से जनता के काफी व्यक्तियों को एकत्रित कर लिया। जनता के आक्रोश व भीड़ के कारण मौके पर शान्ति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सदभाव बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न होने लगी व्यवस्था बनाये रखने हेतु द्वारा दूरभाष क्षेत्राधिकारी फूलपुर व जिला नियंत्रण कक्ष आजमगढ़ को भी वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए अतिरिक्त पुलिस बल द्वारा शान्ति व्यवस्था बनायी गयी।
No comments