Breaking Reports

पुस्तकों की होम डिलीवरी के लिए डीएम ने जारी किया फोन नम्बर



आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए ई-लर्निंग की सुविधा पहले से ही उपलब्ध करायी जा रही है। भारत सरकार ने छूट की श्रृंखला में पुस्तकों की दुकानों को भी छूट दी है। पुस्तकों की दुकान तो खुलेगी, लेकिन जो भी सप्लाई होगा, वह होम डिलवरी होगा। कोई भी विद्यार्थी या अभिभावक दुकान पर पुस्तक खरीदने नही जायेगा। पुस्तक खरीदने के लिए बुक सेलरों के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करें, जो भी आर्डर करेंगे, उसके पश्चात बुक सेलरों द्वारा उसकी होम डिलवरी करेंगे।


No comments