Breaking Reports

फीस बढ़ोत्तरी को लेकर योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला



लखनऊ : कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लगे लॉकडाउन प्रदेश सरकार ने फीस बढ़ोत्तरी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 में किसी भी बोर्ड में फीस बढ़ोत्तरी पर रोक लगा दी है। डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के निर्देश पर प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने जिलाधिकारियों को पत्र भी जारी कर दिया है।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि समस्त विद्यालयों द्वारा नए प्रवेश और प्रत्येक कक्षा के लिए शैक्षिक सत्र 2019-20 में लागू शुल्क सरंचना ही शैक्षणिक सत्र 2020-21 में लागू रहेगी। साथ ही बढ़ी दर पर शुल्क वसूल चुके स्कूलों को आगामी महीनों में रकम को समायोजित करना होगा। ऐसा न करने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
 इससे पहले योगी सरकार तीन-तीन महीने की फीस वसूल रहे निजी स्कूलों को एक-एक महीने की फीस लेने के आदेश दे चुकी है। साथ ही लॉकडाउन में ट्रांसपोर्टेशन फीस न वसूलने के भी निर्देश जारी कर चुकी है।

No comments