अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे कोटेदार, राशन की तीन दुकानें निलंबित
आजमगढ़ : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा पूरे देश के लॉकडाउन लगाया गया है। इस लॉकडाउन में गरीब, मजदूरों को भोजन की उपलब्धता के लिए सरकार से लेकर तमाम सानाजिक संगठन दिन रात लगे हुए हैं, तो वही कुछ कोटेदार अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं। कोटेदार लगातार राशन वितरण में अनियमितता बरत रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी ने तीन राशन की दुकानों को निलंबित किया है।
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अतरौलिया विकास खंड के सुखीपुर गांव में कोटेदार निर्मला पांडेय पर राशन वितरण में धांधली की शिकायत हुई थी। वहीं फूलपुर तहसील के हड़वा गांव में भी अनियमितता की शिकायत सामने आई थी। इसकी जांच एसडीएम फूलपुर से कराई गई। वहीं सगड़ी तहसील के अशरफपुर गांव के कोटेदार राजदेव की शिकायत लेखपाल श्याम प्रकाश सिंह ने की थी। जांच में तीनों पर लगे आरोपों की पुष्टि पायी गयी। इस पर गांवों सुखीपुर और अशरफपुर के कोटे की दुकान को निलंबित करते हुए कोटेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। वहीं फूलपुर तहसील के हड़वा ग्राम पंचायत के कोटेदार गीता सिंह के खिलाफ दर्ज शिकायत भी सहीं पाई गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएम एनपी सिंह ने तीनों कोटे की दुकानों को निलंबित कर दिया है।

Ham log chahate hai ki mere gaw ka bhi jach kiya jay
ReplyDeleteKotedar ka name satyaprakask
Address.tarayen belahari saidpur ghazipur 233221