Breaking Reports

चोरी की बोलेरो व मैजिक के साथ तीन गिरफ्तार




आजमगढ़ : सरायमीर थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह संजरपुर के समीप से चोरी की एक बोलेरो व एक मैजिक के साथ तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। 
सरायमीर इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह संजरपुर बाजार में चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान तीन संदिग्ध लोग पकड़े गए। पूछताछ में तीनों ने वाहन चोरी गिरोह से जुड़ा होना बताया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बोलेरो व मैजिक बरामद किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि बोलेरो को प्रयागराज जिले के हड़िया क्षेत्र से व मैजिक को वाराणसी जिले से पांच-छह माह पूर्व चोरी किया था। वाहन चोरों में सरफराज शाह ग्राम रानीपुर रजमों, अबुल वैश ग्राम शिवराजपुर थाना गंभीरपुर व अफताब शेख ग्राम भादों थाना दीदारगंज का निवासी है।

No comments