गाय व बछड़े के साथ एक पशु तस्कर गिरफ्तार
आजमगढ़ : निजामबाद थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपनी टीम के साथ लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कस्बा निजामाबाद में तैनात थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तोवा के जैद अहमद पुत्र फिरोज अहमद के बाग में जैद अहमद तथा जफर पुत्र शाहिद, अदनान पुत्र लुकमान, फुरकान पुत्र इशरार शाह आलम पुत्र शाहिद, नुर आलम पुत्र शाहिद, शाहिद पुत्र अलीकदर उर्फ झुल्लुर निवासीगण तोंवा थाना निजामाबाद, गाय व बैल का मांस बेच रहे है।
सूचना मिलने पर जैद अहमद के बगीचे में पुलिस ने पहुंचा तो देखा कि बीच बगीचा में 7 व्यक्ति बैठकर बोरे में कुछ समान भर रहे है। पुलिस को अपनी तरफ आता देख मौके पर बैठा एक व्य़क्ति जफर, अदनान, शाहआलम, फुकरान, नूरआलम, शाहिद का नाम लेकर भागने के लिये जोर से चिल्लाया कि आवाज को सुनते ही सभी लोग अपने अपने हाथों में एक-एक बोरे को उठाकर बाग के दक्षिण तरफ नदी की ओर, जिस ओर काफी घना जंगली पेड़-पौधे व बाग बगीचा है भागने लगे। भाग रहे व्यक्तियों को पुलिस द्वारा काफी दूर तक पीछा किया गया परन्तु 6 व्यक्ति भागने में सफल हो गये तथा मौके पर ही हेड कांस्टेबल राकेश मिश्रा द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्ति का नाम जैद अहमद पुत्र फिरोज अहमद है। जैद ने बताया कि हम सभी लोग गाय काटकर बेचते है तथा माँस को बेचने के लिये जाने वाले थे कि आप लोग पहुंच गये। आप लोगों को देखकर बचा हुआ गोमांस व चापड़, ठीहा लेकर अन्य लोग भाग गये। यह बाग मेरा ही है। पुलिस ने मौके पर बंधे हुये एक बछड़े व एक गाय को बरामद किया तथा मौके पर ताजा कुछ मांस के टुकड़े, सींग व पूंछ जमीन पर गिरा हुआ तथा ताजा खून पड़ा हुआ मिला। जिस पर पशु चिकित्साधिकारी को बुलाकर परीक्षण लिया गया।
No comments