डीएम सभी चिकित्सकों के साथ बैठक की, निजी अस्पताल के चिकित्सक प्रतिदिन मरीजों की सूची उपलब्ध करायें
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा आईएमए व प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कि गयी। जिलाधिकारी ने निजी अस्पतालों के डाक्टरों से अपील किया कि किसी मरीज द्वारा मोबाइल पर अपने ईलाज के लिए चिकित्सकीय परामर्श लिया जाता है तो उस मरीज की बातों को पूरी संवदेनशीलता के साथ सुने एवं मरीज को आवश्यक परामर्श देकर मरीजों का ईलाज करें। इसी के साथ ही सीएमओ को निर्देश दिये कि प्रतिदिन प्राइवेट अस्पतालों के कितने डाक्टरों द्वारा कितने मरीजों को फोन के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श दिया गया है एवं ईलाज किया जा रहा है, इसकी सूचना निर्धारित प्रारूप पर प्रतिदिन सायं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग के जो कर्मचारी कोरोना महामारी से बचाव कार्य में लगे हुए हैं वे हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, उन कर्मचारियों को पीपीई किट उपलब्ध करायें, पैसे की कोई कमी नही है। प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टर जब किसी मरीज का ईलाज करते हैं तो उस समय उस मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री व खाॅसी, बुखार, श्वास लेने में समस्या आदि इस तरह के लक्षण आ रहे हैं तो इसकी सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करायें। इसी के साथ ही साथ हाॅट स्पाॅट क्षेत्र मुबारकपुर के चकसिकठी मरीजों का ईलाज करते हैं तो इसकी भी सूचना सीएमओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
No comments