एबीवापी ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
आजमगढ़ : कोरोना महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए घर से दूर दिन रात सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों को शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया। अभाविप नगर इकाई मुबारकपुर के विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता राहुल बरनवाल, प्रताप सोनकर, नगर उपाध्यक्ष धीरज सोनी, शिवम, बबलू, विजय, गोलू आदि ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। जिसमें कोरोना योद्धा थानाध्यक्ष मुबारकपुर अखिलेश कुमार मिश्र एवं अन्य कोरोना योद्धाओं के रूप में अन्य पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरोना योद्धाओं के इस विकट एवं विषम परिस्थिति में अतुलनीय एवं साहसी कार्य पर आभार व्यक्त किया।
No comments