Breaking Reports

मण्डलायुक्त व डीआईजी ने जरूरतमंदों को वितरित किया खाद्यान्न सामाग्री



आजमगढ़ : शुक्रवार को मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी एवं डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद के थाना रानी की सराय अन्तर्गत ग्राम सेठवल में 51 ऐसे लाभार्थियों को, जिन्हें खाद्य सामग्री की आवश्यकता थी, को 30 कि0ग्रा0 खाद्य सामग्री पैकेट (10 कि0ग्रा0 चावल, 10 कि0ग्रा0 आटा, आलू 05 कि0ग्रा0, प्याज 01 कि0ग्रा0, 01 कि0ग्रा0 नमक, 01 लीटर सरसो का तेल, 02 कि0ग्रा0 अरहर दाल, 250 ग्राम मसाला, साबुन आदि) का वितरण किया गया तथा उन्हे सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने, बिना अतिआवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलने और यदि हाथ गन्दे न दिख रहे हो तो भी समय-समय पर साबुन से अच्छी तरह (कम से कम 30 सेकेन्ड) धुलते रहने हेतु बताया गया तथा यह भी बताया गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सजगता ही एकमात्र उपाय है। 

  तत्पश्चात राजकीय खाद्य गोदाम केन्द्र, रानी की सराय का निरीक्षण किया गया। वहाँ पर उपस्थित पत्रकारों से वार्ता के क्रम में बताया गया कि यदि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी, जमाखोरी या घटतौली की शिकायत हो, तो उसे तत्काल संज्ञान में लाया जाए, जिसके उपरान्त उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उक्त के पश्चात आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में बनाये गये शेल्टर होम में क्वारंटीन किये गये लोगों की स्थिति का जायजा लिया गया। तदोपरान्त डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा थाना कोतवाली पहुंचकर थाना कोतवाली एवं महिला थाने पर उपस्थित कर्मियों के मोबाइल में डाउनलोड किये गये आरोग्य सेतु एप का भौतिक सत्यापन किया गया तथा उन्हें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दैनिक दिनचर्या में गर्म पानी का सेवन करने, काढ़ा पीने, नित्य प्राणायाम व सूर्य नमस्कार करने हेतु जागरुक किया गया तथा मास्क, सैनेटाइजर, साबुन की उपलब्धता के बावत पूछताछ की गयी। साथ ही थाना कोतवाली के निष्प्रयोज्य सरकारी आवासों को ध्वस्तीकरण प्रक्रिया अपनाने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर, इलामारन जी को निर्देशित किया गया।

No comments