Breaking Reports

डीएम व एसपी ने सब्जी मंडी का किया निरीक्षण



आजमगढ़ : वर्तमान समय में पूरे देश में कोरोना-19 महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह एवं  पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा शुक्रवार को नवीन मण्डी स्थल बेलईसा तथा फुटकर सब्जी विक्रेताओं के लिए बनायी गयी अठवरिया मैदान, वेस्ली इण्टर कालेज में स्थापित सब्जी स्थल का प्रातः 4ः00 बजे निरीक्षण किया गया। 
निरीक्षण के दौरान नवीन मण्डी स्थल बेलइसा पर सब्जी उत्पादक कृषकों, थोक विक्रेताओं की काफी भीड़ पायी गयी। जिसके दृष्टिगत् नवीन मण्डी स्थल बेलईसा, जिले में सब्जी उत्पादकों, थोक सब्जी व्यापारियों में सामाजिक दूरी के मानक का अनुपालन करने हेतु जिलाधिकारी ने सब्जी उत्पादकों एवं थोक, फुटकर सब्जी व्यापारियों से अपील किया है कि नवीन मण्डी स्थल बेलईसा में सब्जी उत्पादक/किसानगण अपने सब्जियों को प्रात  5ः00 बजे तक थोक सब्जी व्यापारियों को विक्रय करना सुनिश्चित करें। 
इसी के साथ ही तहसील लालगंज, निजामाबाद व मेंहनगर के फुटकर सब्जी व्यापारी प्रातः 5ः30 बजे से प्रातः 6ः30 बजे तक एवं तहसील सदर व सगड़ी के फुटकर सब्जी व्यापारी प्रातः 6ः30 बजे से प्रातः 8ः00 बजे तक थोक विक्रेताओं से सब्जी क्रय करें।

No comments