आजमगढ़ से राजस्थान जा रहे नवविवाहित दम्पति मिले कोरोना पॉजिटिव, सूचना मिलने पर गांव में मचा हड़कंप
आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 23 मार्च को लॉकडाउन होने के ठीक पहले सामान्य रूप से एक शादी हुई थी। इसके बाद दामाद लॉकडाउन के चलते ससुराल में ही रुक गया फिर कुछ दिनों बाद वह अपनी पत्नी को लेकर किसी तरह 14 अप्रैल को राजस्थान के लिए निकला और 18 अप्रैल को वहां सीमा पर पहुँचा तो सुरक्षाकर्मी मेडिकल चेकअप करने लगे तो दोनों को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तरपुर गांव निवासी युवती की शादी राजस्थान के गंगापुर जनपद हनुमानगढ़ तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुईं। जो लाकडाउन होने के चलते ससुराल में ही रुक था। बाद में किसी तरह पत्नी को लेकर राजस्थान पहुंचा। राजस्थान सीमा पर ही सुरक्षा और स्वास्थ्यकर्मीयों ने दोनों को रोक लिया और जब मेडिकल चेकअप किया गया तो दोनों कोरोना पॉजिटिव पाये गये। पूछताछ में बताया कि वह आजमगढ़ जिले के बरदह क्षेत्र से आए हैं जहां उनकी शादी हुई है। यह सुनते ही हनुमानगढ़ तहसीलदार ने तत्काल फोन करके बरदह क्षेत्र के छत्तरपुर गांव के प्रधान को किया और बताया कि दो पति पत्नी यहां आए हैं जिनकी वहां शादी हुई है। दोनों कोरोना वायरस पॉजिटीव हैं। तत्काल वहां के पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देकर गांव में जांच कराई जाए ताकि किसी तरह कोरोना का खतरा ना होने पाये। ग्राम प्रधान ने थानाध्यक्ष नंद कुमार तिवारी व स्वास्थ्य विभाग को फोन कर सूचना दी। 22 अप्रैल की शाम स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम गांव में पहुंची जांच कर वापस चली आई, फिर दूसरे दिन 23 अप्रैल को थानाध्यक्ष, ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ रमेश सोनकर टीम के साथ पहुंचे। युवती की माता प्रेमा देवी समेत पूरे परिवार को चक्रपानपुर मिनी पीजीआई मेडिकल चेकअप के लिए भेजा दिया और पूरे बस्ती को सील कर दिया गया।
वही ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रमेश सोनकर ने बताया कि गांव में जाकर पूरे परिवार को पीजीआई चक्रपानपुर में आइसोलेशन के लिए भेजा गया है। दो-तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट आ जाएगी तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। वहीं पूरे बस्ती को सील कर दिया गया हैं।
No comments