Breaking Reports

सामाजिक संगठनों के सहयोग के बिना कोई भी कार्य पूर्णतः सम्पादित नही हो सकता- डीएम



आजमगढ़ : कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि समस्त सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के सहयोग के बिना कोई भी कार्य पूर्णतः रूप से सम्पादित नही हो सकता है। इसलिए कोविड-19 महामारी में जो भी संगठन जरूरतमंदों का सहयोग करना चाहता है, वह कर सकता है, लेकिन उसके लिए नीति आयोग के निर्देशों का पालन करना होगा।
 इसके लिए सामाजिक संगठन जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन से सम्पर्क करें। यह भी सूचना उपलब्ध करायें कि वह किस क्षेत्र में कितना सहयोग करना चाहते हैं और उनके आय का श्रोत क्या है, आदि विवरण भी उपलब्ध करायें। जिन क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को सहायता दी जायेगी, वहाॅ पर कर्मचारियों के साथ-साथ संबंधित NGO के प्रतिनिधियों की उपस्थिति करायी जायेगी। NGO के प्रतिनिधियों से अपील कि आरोग्य सेतु ऐप अपने एन्ड्राय फोन में डाउनलोड करें और लोगों को भी डाउनलोड करने हेतु प्रेरित करें। भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी से लड़ने एवं आम जनमानस को जागृत करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप विकसित किया गया है। वर्तमान में यह ऐप एण्ड्राइड फोन तथा आईओएस फोन पर डाउनलोड हो रहा है, भविष्य में इसे सामान्य फोन पर भी डाउनलोड करने की सुविधा भारत सरकार देने वाली है। Aarogya Setu ऐप गूगल प्ले स्टोर अथवा एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है जिसे डाउनलोड करने के बाद यह प्लूटूथ तथा मोबाइल की लोकेशन के आधार पर कार्य करता है, एक बार इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद व्यक्ति अपनी प्रारम्भिक जॉच स्वयं कर सकता है।

No comments