डीएम ने रमजान को देखते हुये ठेले वालों को दुकान लगाने का दिया निर्देश
आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिया कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में रमजान के महीने में ठेले वालों को अण्डे व खजूर की दुकान लगाने के लिए कार्ययोजना बनाकर अनुमति प्रदान करें। यह भी सुनिश्चित करायें कि ठेले वाले मास्क लगायें रहें एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें। एडीएमई को निर्देश दिये कि समस्त एसडीएम को अवगत करायें कि शहर क्षेत्र व तहसील क्षेत्रों में जो सुअर इधर-उधर घूम रहें है, उसके लिए सूअर पालकों को नोटिस जारी करें। विभिन्न स्थानों पर निराश्रित/छुट्टा पशु सड़कों पर घूम रहें हैं, उनको गोशाला में भिजवाना सुनिश्चित करें।
No comments