Breaking Reports

डीआईजी ने पुलिस लाइन का किया औचक निरीक्षण



आजमगढ़ : बृहस्पतिवार को डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आरक्षियों/रिक्रूट आरक्षियों के बैरको में साफ-सफाई रखने, सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ बेड लगाये जाने, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने तथा अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दैनिक दिनचर्या में गर्म पानी का सेवन करने, काढ़ा पीने, नित्य प्राणायाम व सूर्य नमस्कार करने हेतु निर्देशित किया गया। डीआईजी द्वारा रिक्रूट आरक्षियों की कक्षाओं का भी निरीक्षण कर उन्हे सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए कक्षाओं में बैठने हेतु निर्देशित किया गया तथा यह भी बताया गया कि सजगता ही एक मात्र उपाय है और यदि हाथ गन्दे न दिख रहे हो तो भी समय-समय पर साबून से अच्छी तरह (कम से कम 30 सेकेन्ड) धुलते रहे। कार्य करते वक्त सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखे। उक्त निरीक्षण के दौरान कक्षाओं में पढ़ाये जाने वाले विषय सामाग्री के बाबत रिक्रूट आरक्षियों से पूछताछ की गयी, जिसमें उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नो का जवाब भली-भाँति दिया गया। डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन इलामारन जी को निर्देशित किया गया कि रिक्रूट आरक्षियों को प्रति दिन सुबह काढ़ा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें एवं पुलिस लाईन के आवासीय क्षेत्र व पुलिस बैरकों में प्रतिदिन साफ-सफाई व फागिंग अनिवार्य रूप से करायें।

No comments