उलेमा काउंसिल के जिलाध्यक्ष समेत दो गिरफ्तार
आजमगढ़ : जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव में बृहस्पतिवार को हुई मारपीट और फायरिंग में पुलिस ने उलेमा काउंसिल के जिलाध्यक्ष सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के जिलाध्यक्ष शकील अहमद मुहम्मदपुर बाजार से अपने घर जा रहे थे। गांव में ही रास्ते पर साजिद उर्फ मजनू से विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट और फायरिंग हो गई। इस दौरान कई राउंड गोलियां चलाई गईं। हालांकि गोली किसी को लगी नहीं है।
इस मामले में शुक्रवार को दोनों पक्षों ने केस दर्ज कराया। इसमें एक तरफ से राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के जिलाध्यक्ष हाजी शकील की तरफ से तहरीर देकर गांव के साजिद, इकबाल, इश्तेयाक, कलीम को नामजद और 12 अज्ञात को आरोपित किया है। वहीं दूसरी तरफ से साजिद ने तहरीर देकर उलेमा नेता शकील अहमद, हबीब, साजिद, आबिद, नबाब को नामजद किया है।
पुलिस इनके खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, बलवा, धमकी देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उलेमा काउंसिल के जिलाध्यक्ष शकील और आबिद पुत्र जमील को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक गंभीरपुर विजय प्रताप सिंह ने बताया की घटना का कारण पुरानी रंजिश है।
Hi
ReplyDelete