Breaking Reports

डीएम ने मुस्लिम धर्म गुरूओं संग की बैठक, लॉकडाउन का पालन करते हुए रमजान करने का दिया निर्देश



आजमगढ़ : रमजान का माह प्रारम्भ हो रहा है, जिसके दृष्टिगत लाकडाउन का पालन कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरूओं/प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी। धर्म गुरूओं से कहा कि रमजान के महीने में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें और अपने मुहल्लों में नई पीढ़ी के युवाओं को कोरोना के प्रति जागरूक करें एवं उन्हें बतायें कि इस समय पतंगबाजी, फालतू इधर-उधर न घूमें, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखें। धर्म गुरूओं के शहरी क्षेत्रों में यदि कोई ऐसा दीहाड़ी मजदूर/जरूरतमंद व्यक्ति है,जिसके पास बैंक खाता, राशन कार्ड व आधार नही है, उनकी सूची अपर जिलाधिकारी प्रशासन को उपलब्ध करायें, ऐसे जरूरतमंद लोगों को प्रशासन द्वारा सहायता दी जायेगी। रमजान के महीने में कोरोना के दृष्टिगत सतर्कता बरतने के साथ ही सहरी व इफ्तार के समय भीड़ एकत्रित न हो। सहरी व इफ्तार घर पर रहकर ही करें।

No comments