Breaking Reports

जिलाधिकारी ने घर-घर जाकर लॉकडाउन के दौरान हो रही समस्याओं का लिया जायजा



आजमगढ़ : कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद लाकडाउन की अवधि में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा मुहल्ला कालीनगंज, दलालघाट के सामने पैदल जाकर एक विशिष्ट वर्ग के लोगों की समस्याएं पूछा गया कि राशन कार्ड है या नही, आधार कार्ड है या नही, घर में राशन है या नही तथा अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नही। वहाॅ पर उपस्थित विशिष्ट वर्ग के लोगों द्वारा अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी की उपस्थिति में सभी को खाद्यान्न का वितरण कराया गया।

 जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड सठियांव के ग्राम समेदा में थर्ड जेण्डर के बस्ती में घूमकर उनकी समस्याएं पूछी गयी तथा उनको अपनी उपस्थिति में राशन का वितरण कराया।

No comments