नोडल अधिकारी ने 100 शैय्या बेड वाले फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण किया
आजमगढ़ : प्रबंध निदेशक यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी शिवप्रसाद द्वारा बूढ़नपुर तहसील अंतर्गत किसान बालिका इंटर कॉलेज एक डांगी रानीपुर स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर की उपस्थिति में किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर चिकित्सा व पुलिस टीम उपस्थित थी, कुल 153 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था।
आश्रय स्थल पर पर्याप्त कमरे, विद्युत, पंखे, प्रकाश एवं पीने योग्य पानी की समुचित व्यवस्था है, आश्रय स्थल पर सचल शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। नोडल अधिकारी द्वारा राशन का पैकेट खुलवा कर समस्त खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया गया। प्रथम दृष्टया सारी सामग्री मानक के अनुरूप पाई गई।
![]() |
विज्ञापन |
उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर द्वारा बताया गया कि आज 35 लोगों को राशन किट देकर होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। विशेषकर महिलाओं हेतु सम्मो माता मंदिर अतरौलिया को आश्रय स्थल बनाया गया है, जो कि अधिशासी अधिकारी अतरौलिया अंजली वर्मा की देखरेख में संचालित है। नोडल अधिकारी द्वारा मंदिर परिसर स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। आश्रय स्थल बहुत साफ सुथरा एवं रमणीक है। मौके पर अधि0अधिकारी अतरौलिया द्वारा बताया गया कि कुल 34 क्वॉरेंटाइन महिलाओं को आज यहां से घर भेजा गया, जिन्हें उनके घर पर पहुंचने के पश्चात राशन किट उपलब्ध करा दिया जाएगा। महिला आश्रय स्थल पर भोजन की व्यवस्था हेतु संचालित संकल्प कम्युनिटी किचन से भोजन का प्रबंध किया जाता है।
इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा 100 शैय्या बेड वाले फैसिलिटी सेंटर अतरौलिया का निरीक्षण किया गया, हॉस्पिटल की समस्त व्यवस्थाएं बहुत ही सुव्यवस्थित एवं पर्याप्त पायी गयी। हाइजीन एवं सैनिटाइजेशन का पूरा प्रबंध हॉस्पिटल में किया गया है। मौके पर उपस्थित हॉस्पिटल प्रभारी ने अवगत कराया कि 75 शैय्या बेड कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के लिए सक्रिय है, शेष 25 बेट स्टैंडबाई में रहते हैं। वर्तमान में इस हॉस्पिटल पर कोई संदिग्ध कोरोना मरीज भर्ती नहीं है।
No comments