Breaking Reports

मनरेगा के माध्यम से बड़ी संख्या में रोजगार पैदा करने की तैयारी में योगी सरकार



लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में बड़ी संख्या में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयां हैं। इन इकाइयों तथा मनरेगा के माध्यम से बड़ी संख्या में रोजगार पैदा किया जा सकता है। वर्तमान में महात्मा गांधी नरेगा योजना में प्रतिदिन लगभग 20 लाख श्रमिकों को रोजगार दिए जा रहे हैं, इसे बढ़ाकर प्रतिदिन 50 लाख श्रमिक किए जाने की आवश्यकता है। प्रदेश में फूलों की खेती की जाती है और फूलों से धूप व इत्र आदि बनाया जा सकता है। बेसिक शिक्षा में 1.80 करोड़ विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिन्हें स्कूल ड्रेस, स्वेटर आदि उपलब्ध कराया जाता है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ग्रामीण व शहरी आजीविका मिशन को प्रभावी ढंग से संचालित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि मिशन से जुड़े महिला स्वयंसेवी समूहों की सदस्यों को प्रशिक्षण देकर इन कार्याें से जोड़ा जाए।

No comments