जिले में कुल 1194 कोरोना संदिग्ध, 1077 की रिपोर्ट निगेटिव
आजमगढ़ : मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार से जिले में जो भी सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। सभी को जांच के लिए गोरखपुर भेजा गया है। उसके पूर्व के लगभग 35 सैंपलों की रिपोर्ट वाराणसी स्थित लैंब के बंद हो जाने के चलते फंसी हुई है। रविवार को गोरखपुर लैब से 87 सैंपलों की रिपोर्ट आई जिसमे सभी निगेटिव है। वहीं रविवार को कुल आठ सैंपल कलेक्ट किए गए, जिसे जांच के लिए गोरखपुर लैब भेजा गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अब तक 1085 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है। जिसमें 1077 निगेटिव व आठ पॉजिटिव रहे है। इन आठ पॉजिटिव में चार ठीक हो चुके है और अस्पताल से उन्हें छुट्टी भी मिल चुकी है तो वहीं चार अन्य पॉजिटिव मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। तीसरी रिपोर्ट के लिए दो के सैंपल वाराणसी लैब में भेजे गए थे, जो लैब बंद हो जाने से फंस गई है। तो वहीं रविवार को चारों के नये सिरे से सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। कोरोना संदिग्धों का आंकड़ा बढ़ कर 1194 पर पहुंच गया है।
No comments