Breaking Reports

आजमगढ़ मे जल्द शुरू होगी कोरोना संक्रमण की जांच



आजमगढ़ : प्रदेश सरकार ने कुछ दिनों पूर्व ही राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में कोरोना जांच लैब स्थापित करने की अनुमति प्रदान की थी। जिले के सैंपल जांच के लिए बीएचयू वाराणसी भेजे जाते थे, लेकिन वहा पर एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिलने पर लैब को बंद कर दिया गया। जिसके बाद अब सैंपल बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर स्थित लैब पर भेजा जा रहा है।
वाराणसी लैब के बंद हो जाने से गोरखपुर लैब पर लोड भी ज्यादा बढ़ गया है। जिसे देखते हुए राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर जल्द लैब का शुरू होना अति आवश्यक हो गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरपी शर्मा ने बताया कि शासन ने शनिवार को माइक्रो बायोलॉजी डिपार्टमेंट में कोरोना जांच लैब स्थापित करने के लिए साढ़े चार करोड़ रुपए की धनराशि भी उपलब्ध करा दी है।
उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज के माइक्रो बायोलॉजी डिपार्टमेंट में दो प्रवक्ता डॉ. प्रतिक्षा श्रीवास्तव व डॉ. आशुतोष त्रिपाठी तैनात हैं। इसके अलावा जांच केंद्र के लिए जरूरी स्थान व मैन पावर की यहां कोई कमी नहीं है। शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप तैयारी जोर-शोर से चल रही है। जरूरी मशीनों को मंगाया जा रहा है। जल्द से जल्द यहां कोरोना जांच लैब स्थापित कर जांच की कवायद शुरू कर दी जाएगी।

No comments